Delhi Gym News: इस बार भी जिम मालिकों की उम्मीदों को लगा धक्का
Delhi Gym News: जिम संचालकों के अनुसार, साल की शुरुआत में ही जिम बंद होने से इस बार सालाना सदस्यों की संख्या 50 से 70 प्रतिशत कम हो गयी है
Shikha Shipra
Delhi Gym News: DDMA मीटिंग में जिम संचालकों को राहत न मिलने की वजह से वे मायूस हैं। जिम संचालकों के अनुसार, साल की शुरुआत में ही जिम बंद होने से इस बार सालाना सदस्यों की संख्या 50 से 70 प्रतिशत कम हो गयी है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिम किराए की जगहों पर चलते हैं। उनके लिए किराया निकालना यही सबसे बड़ी समस्या हो रही है।
वहीँ तिलक नगर के जिम संचालक अंकुर कि हमने सालाना मेम्बरशिप की फीस करीब 50 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। लेकिन लोग सालाना या छः महीने की मेम्बरशिप नहीं लेते। लोगों का कहना, कि ऐसे उनका पैसा फंस जाता है।
अंकुर ने कहा की जिम न खोलकर इस वर्ग की अनदेखी की जा रही है। जल्द से जल्द जिम को खोलने की इजाज़त दी जानी चाहिए।