
नई दिल्ली : यह खबर उन लोगों के लिए राहत भरी हो सकती है, जो दिल्ली-हरियाणा के रास्ते पंजाब के लुधियाना का सफर करते हैं। अब इन रास्तों पर जाने से हो सकती है पैसो की बचत इस खबर में आप को बताएँगे की कौन से वो 2 टोल प्लाजा है जो हमेशा के लिए समाप्त कर दिए है अब लुधियाना जाने के लिए इन 2 टोल प्लाजा पे रुकना नहीं पड़ेगा और नाही अब कोई टैक्स देना पड़ेगा साथ ही अब आप के समय की बचत भी होगी।
पंजाब सरकार के इस फैसले से लोगो को काफी बड़ी राहत मिलेगी और सफर काफी अच्छा होगा पंजाब सरकार ने स्पष्ट कहा है कि जब वाहन खरीदते समय लोगों से सडक़ के रखरखाव के लिए रोड टैक्स लिया जाता है तो फिर टोल टैक्स क्यों लिया जाता है इसी लिए पंजाब सरकार ने 2 टोल हमेशा के लिए हटा दिए इस खबर में जानेगे की पंजाब सरकार ने ऐसा क्यों किया आप को बता दे की संगरूर से लुधियाना की बिच की दुरी लगभग 70 किलोमीटर की है जिसके बीच स्थित टोल प्लाजा को 6 महीने और बढ़ाए जाने की फाईल पंजाब सरकार के पास आई थी।
उस फाइल में लिखा गया है की किसान आंदोलन और कोरोना की वजह से टोल प्लाजा को भारी मात्रा में नुक्सान उठाना पड़ा था पंजाब सरकार ने लिखा है की जब लोग वाहन खरीदते है तब उनसे 8 प्रतिशत रोड टैक्स इस लिए लिया जाता है ताकि सड़को का रखरखाव किया जा सके जब सड़को की नाम की राशि पहले ही ली जाती है तो फिर टोल टैक्स की क्या जरुरत है पंजाब सरकार ने इस लिए धुरी और अमरगढ के टोल प्लाजा को बंद करने का आदेश दिया है।
पंजाब सरकार के सीएम भगवंत मान ने खुद इस बात की जानकारी यदि ये सरकार नहीं होती तो टोल को 6 महीने की बजाए 10 या उस से अधिक समय लगा देती लेकिन पंजाब सरकार ने लोगो के लिए कोई समझौता नहीं किया उन्होंने यह भी बताया है कि टोल चलाने वाली कंपनी ने मंजूरी ना देने की एवज में सरकार से पचास करोड़ का मुआवजा मांगा है पंजाब सरकार ने ये भी कहा है की जो टोल अब चल रहे है उनकी भी समय सीमा समाप्त हो जायेगी तो आगे उनको मंजूरी नहीं दी जायेगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में बनने जा रहा है Zoo Theme Park, मात्र 10 रुपये होगी टिकट