दिल्लीनार्थ वेस्ट दिल्ली

दिल्ली के बवाना इलाके में करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत

छानबीन करने पुलिस को पता चला कि तीनों मजदूर 10 से 12 दिन पहले मेरठ से दिल्ली मे काम की तलाश में आए थे मृतकों के परिजनों को हादसे की...

राजधानी दिल्ली के बवाना स्थित औचंदी गांव में बुधवार सुबह के समय एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। यहां फार्म हाउस पर पेड़ों की छटाई के लिए आए तीन मजदूर 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन की चपेट में आ गए। तीनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त किठौर, मेरठ यूपी निवासी फैजान, सुहैल, व जुबैर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। बृहस्पतिवार को मृतकों के परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

बवाना थाना पुलिस ने फिलहाल हादसे के लिए लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त के मुताबिक़ बुधवार सुबह करीब 10 बजे बवाना थाना पुलिस को माया महल, मैरिज फार्म हाउस में तीन लोगों की करंट लगने से मौत की जानकारी मिली थी।

पुलिस तुरंत औचंदी स्थित फार्म हाउस पर पहुंची। फार्म हाउस के अंदर घुसते ही फार्म हाउस के बाई ओर तीनों मजदूरों के शव बुरी तरह झुलसी हुई हालत में पड़े मिले थे। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों मजदूर 10 से 12 दिन पहले मेरठ से दिल्ली काम की तलाश में आए थे। यहां औचंदी गांव में मृतकों के गांव के कुछ लोग भी रहते हैं। तीनों युवक यहां आकर रहने लगे। इन लोगों ने रोहिणी सेक्टर-24 निवासी संदीप के पास माली का काम शुरू कर दिया।

संदीप ने फार्म हाउस को किराए पर लिया हुआ था। संदीप फिलहाल तीनों से पेड़ों की छटाई का काम करवा रहा था। बुधवार को संदीप के कहने पर ही तीनों यहां फार्म हाउस पर पेड़ की छटाई करने के लिएआए थे।

फैजान व सुहैल दोनों करीब 14 फुट ऊंची लोहे की सीढ़ी पर खड़े होकर पेड़ों की छटाई कर रहे थे। इस दौरान एक पेड़ की छटाई करने के बाद जैसे ही दोनों ने सीढ़ी आगे बढ़ाई, दोनों वहां से गुजर रही हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गए। दोनों करंट लगने की वजह से झुलसने लग तो वहां खड़े जुबैर ने उनको बचाने की कोशिश करि। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।

उसकी भीहादसे में मौके पर मौत हो गई। बाद में पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने सबसे पहले 11 हजार की लाइन को बंद करवाया। इसके बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लिया व मोर्चरी भेजा। जांच के समय पुलिस को पता चला है कि फार्म हाउस बॉबी मान नाम के व्यक्ति का है। 2021 से उसने अपना फार्म हाउस संदीप नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Hair Crown

यह भी पढ़ेपैसे कमाने के लिए तिहाड़ जेल में बंद कैदी ने निगले चार मोबाइल फोन

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button