दिल्ली के ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग लगने से तीन मंजिला इमारत गिरी
राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के रोशनारा रोड के करीब एक गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर के अंदर पूरे इलाके में धुआं फैल

राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के रोशनारा रोड के करीब एक गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर के अंदर पूरे इलाके में धुआं फैल गया। घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की 40 गाड़ियां मौके पर जा पहुंच गईं।
इस बीच आग बुझाने के चलते ही तीन मंजिला इमारत अचानक निचे आ गिरी। इस हादसे में तीन दमकलकर्मी घायल हो गए। गोदाम में केमिकल के साथ कपड़े और बाकि का सामान भी था। शार्ट सर्किट के बाद केमिकल में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, रिहायशी इलाके में जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट का गोदाम कम से कम दो हजार गज तक फैला है। गोदाम में हर प्रकार का सामान ट्रांसपोर्ट के लिए रखा होता है। बुधवार सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर अचानक भूतल पर स्थित गोदाम में भीषण आग लगी। आग इतनी तेजी से फैल गयी कि कुछ ही देर बाद आग ने ऊपर की मंजिल भी चपेट में आ गयी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां वहां मौके पर पहुंचीं।
गाड़ियों को सड़क पर रोककर दमकलकर्मी वहां से पाइप उस साइड में ले गए। आग की बढ़ता हुए देखते हुए 12 गाड़ियों को वहां और बुलाया गया। सभी दमकलकर्मी पहली मंजिल पर आग बुझाने में जुटे हुए थे। इसी के चलते तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गया। ईमारत के गिरते ही आग बुझा रहे दमकलकर्मी वहां से जान बचाकर भागे। इस के चलते तीन कर्मी घायल हो गए। जानकरी के अनुसार, पता चला की लाखों का सामान जल गया है और आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। 16 गाड़ियां और बुलाई गई हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल