दिल्ली में छिपे ISIS आतंकियों को लेकर आतंक रोधी एजेंसी अलर्ट पर है। पुणे ISIS केस में वांटेड तीन आतंकियों पर NIA द्वारा तीन-तीन लाख का इनाम घोषित है। उनकी गिरफ़्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। इन आतंकियों के दिल्ली में छिपे होने की आशंका के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इसमें सहयोग कर रही है।
‘पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले’ में वांटेड तीन आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज सफीउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख के रूप में की गई है। आतंकी मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय संस्था राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और पुणे पुलिस ने इस सिलसिले में मध्य दिल्ली के इलाकों में छापेमारी की थी, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला।
इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुणे पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी। जिसमें भाड़ी मात्रा में गोला-बारूद और पिस्टल के अलावे अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई थी। सर्च ऑपरेशन में कई खुफिया एजेंसियां भी शामिल हैं।