दिल्ली में महिलाओँ की सुरक्षा के लिए सरकार नई योजनाए लाती रहती है जिसके चलते अब एक खबर सामने आयी है जहां PWD मंत्री द्वारा अधिकारियों को एक महीने के अंदर दिल्ली के सभी सब-वे सुधारने के आदेश दें दिए गए हैं। इस बारे में मंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा दिल्ली के सभी PWD इंजीनियर की सचिवालय में एक बैठक की और सबवे की हालत सुधारने के निर्देश दिए गए था और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इंजीनियर को अगले महीने जून तक का टारगेट दिया है।
बता दें की इस बारेमें आतिशी द्वारा कहा गया कि 1 जुलाई से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाकर PWD मंत्री होने के नाते सभी 50 सबवे का निरीक्षण करेंगे और अगर किसी तरह की भी कमी इन सभी Subway में पाई गयी तो PWD इंजीनियर के खिलाफ सख्त कार्यवाही होती दिखेगी। वही 1 जुलाई के बाद आम लोग भी सबवे में कभी की शिकायत कर सकते है और दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति बढ़ती हमारी जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट्स की माने तो राजधानी में बहुत से ऐसे बहुत से Subway हैं जिनके खुले रहने की टाइमिंग तय हो रखी है जहां यह सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक ही खुले रहते हैं और यहां से लोह आना जाना कर सकते है और उसके बाद बंद कर दिए जाते है। लेकिन अब सबवे का सुरक्षा सिस्टम ठीक होने के बाद उन्हें 24 घंटे खोले जाने पर भी विचार हो किये जा सकते है।
Subway का महिला सुरक्षा के लिए ये बदलाव किया जाएगा
- साफ सफाई
- सुरक्षा गार्ड्स लगाए जाएंगे ताकि वहां से गुजर रहे महिलाओं और बुजुर्गो के साथ बदतमीजी या तोड़फोड़ न हो सकें
- प्रॉपर मेन्टेनेन्स
- प्रॉपर लाइट्स लगेंगी
- ब्लाइंड स्पॉट पर मिरर लगाए जाएंगे
- सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण