Today Vegetable Prices 07 February: दिल्ली की मंडी में सब्जियों के ताजा दाम, देखे लिस्ट

Today Vegetable Prices 07 February: राजधानी में लगातार बढ़ती मेहंगाई से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है। बढ़ती मेहंगाई को झेल रहे लोग इस बात

राजधानी में लगातार बढ़ती मेहंगाई से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है। बढ़ती मेहंगाई को झेल रहे लोग इस बात को लेकर बेहद परेशान रहते है की वो क्या खाएं और क्या नहीं। अनाज, दाल और तेल के साथ-साथ हर दिन फलों के में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण से आम आदमी की समस्या और बढ़ गयी है। हर दिन सब्जियों और फलों के दामों में बदलाव हो रहा है। इसलिए आइए जानते है शुक्रवार को दिल्ली के आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट:

सब्जियों के नाम  यूनिट  न्यूतम दाम अधिकतम दाम
आलू प्रति किलो 15 रुपये 20 रुपये
प्याज प्रति किलो 20 रुपये 30रुपये
गोभी प्रति किलो 25रुपये 40 रुपये
टमाटर प्रति किलो 15 रुपये 30 रुपये
पालक प्रति किलो 60 रुपये 80 रुपये
बैगन प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
पत्ता गोभी प्रति किलो 30 रुपये 40 रुपये
कद्दू प्रति किलो 30 रुपये 55 रुपये
तोरी प्रति किलो 45 रुपये 66 रुपये
भिंडी प्रति किलो 110 रुपये 120 रुपये
करेला प्रति किलो 30 रुपये 60 रुपये
लौकी प्रति किलो 20 रुपये 40 रुपये
कटहल प्रति किलो 30 रुपये 50 रुपये
शिमला मिर्च प्रति किलो 80 रुपये 90 रुपये
नींबू प्रति किलो 100 रुपये 110 रुपये
अदरक प्रति किलो 90 रुपये 120 रुपये
लहसुन प्रति किलो 80 रुपये 110 रुपये
अरबी प्रति किलो 65 रुपये 80 रुपये
मुली प्रति किलो 20 रुपये 25 रुपये
फलों के नाम यूनिट रिटेल दाम 
सेब वाशिंगटन प्रति किलो 150-170
सेब शिमला प्रति किलो 80-120
सेब ग्रीन प्रति किलो 100
एवोकाडो प्रति किलो 200-250
केला प्रति किलो 25-40
शरीफा प्रति किलो 63-70
अंगूर प्रति किलो 60-80
अनार प्रति किलो 70-150
तरबूज प्रति किलो 50-60

बढ़ते हुए दाम से न तो केवल आम जनता परेशान है बल्कि साथ-साथ दुकानदार भी उतने ही परेशानी झेल रहे है। इतनी मेहंगाई देखकर ग्राहक यह नहीं सोच पाता की वह क्या ख़रीदे और क्या नहीं। क्योंकि ज्यादा मात्रा में सब्जी खरीदने से उनकी जेब पर भी असर पड़ता है। और इसी के चलते दुकानदार को भी बिक्री कम होने के कारन से नुकसान झेलना पड़ता है।

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Exit mobile version