आज से बढ़ गयी इन हाईवे और एक्सप्रेसवे की टोल दरें, इतना पड़ेगा जेब पर असर

बता दें कि सोहना हाईवे पर 22 किलोमीटर या इससे कम तक का सफर आपको करने के लिए सीधे 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे

आज यानि शनिवार को यात्रियों के लिए अब जेब ढीली होने वाली है जहां सोहना हाईवे के साथ दिल्ली-वडोदरा-मुंबई और कुंडली-मानेसर-पलवल (kmp) एक्सप्रेसवे पर वाहन से अब फर्राटा भरने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी होगी। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा शुक्रवार कि आधी रात से ही अपने सभी टोल नाकों पर संशोधित टोल दरें लागू कर दी गयी हैं जिनमे अब इन हाईवे और साथ ही एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए कार सवार को पांच से 25 रुपये अतिरिक्त देने जरूरी होंगे।

बता दें कि सोहना हाईवे पर 22 किलोमीटर या इससे कम तक का सफर आपको करने के लिए सीधे 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इतना ही नहीं मुंबई और केएमपी एक्सप्रेसवे सफर की दूरी के चलते भी टोल दरें चुकानी होंगी और दोनों पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से 7% की दर से टोल बढ़ाया गया है।

सोहना हाईवे पर इतनी बढ़ोतरी

वही बात करे तो सोहना हाईवे के घामडौज टोल पर यात्रियों के लिए सीधे 10 रुपये की और बढ़ोतरी की गई है और अब यहां कार सवार से एक तरफा यात्रा के भी 115 रुपये की जगह 125 रुपये लिए जाएंगे, साथ ही दो तरफा यात्रा का खर्च भी 10 रुपये बढ़कर अब 175 से 185 रुपये हो गया है।

इस टोल पर राहत

हालाँकि, NHAI द्वारा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करने वाले निजी वाहनों के साथ – साथ टैक्सी (कार, जीप, वैन) के टोल रेट में राहत मिल चुकी है जहां इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की है। देखा जाए तो इससे पहले कि तरह ही एक यात्रा के 80 और दो यात्रा के 160 रुपये वसूले जाएंगे।

वही बात करे दुसरे वाहन जैसे मिनी बस और दूसरे हल्के कमर्शियल वाहनों के टोल रेट में पांच और बड़े कमर्शियल वाहनों के रेट में अब दस रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। साथ ही गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाले वाहन चालकों की जेब पर भी हाल-फिलहाल अभी तक कोई भार नहीं बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version