दिल्ली में 300 के पार जायेगा टमाटर, ग्राहक बोले “बेहतर है खाना ही छोड़ दे”
बीते पिछले महीने से सब्जी के बढ़ते दामों की वजह से आम हालत ख़राब है खास कर टमाटर के दाम ने तो आम लोगों के पसीना छुड़ा रखा है

बीते पिछले महीने से सब्जी के बढ़ते दामों की वजह से आम हालत ख़राब है खास कर टमाटर के दाम ने तो आम लोगों के पसीना छुड़ा रखा है दिल्ली के साथ साथ अब दिल्ली एनसीआर में भी अब टमाटर के दाम 250 के पर पहुँच गया है जिस वजह से अब लोगों ने टमाटर न खाने का फैसला लिया है वही सब्जी विक्रेताओं की माने तो उनका खेहना है कि इस बार भारी बारिश की वजह से बड़ी संख्या में फसल ख़राब हुई है जिस वजह से टमाटर और सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है
जैसा की आपको पता है कि दिल्ली में टमाटर के दाम 250 के पर देखे जा रहे है सब्जी विक्रेता संतोष कुमार ने बातचीत में बताया कि बर्रिश की वजह से टमाटर और हरी सब्जियों की फसल पर प्रभाव पड़ा है जिस वजह से टमाटर और हरी सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में टमाटर की कीमत 300 के पर जा सकती है और अगर हम हरी सब्जी की बात करे तो जयादार 50 रुपए से अधिक प्रति किलो में बेचीं जा रही है
दिल्ली के बाजार में टमाटर लेने पहुंचे अजित सिंह ने बताया कि दिल्ली से दिल्ली एनसीआर में 250 से 270 तक टमाटर के दाम पहुँच चुके है और अब यही करना होगा की हम टमाटर खाना छोड़ दे उन्होंने यह भी बताया कि एक बार फिर से सब्जियों के बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है
ये भी पढ़े: हनीमून मनाने जा रही महिला ट्रेन से हुई गायब, फिर यहां से हुई बरामद, जानिए पूरा मामला