कल यानि रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है और कई दिनों से उस पर विपक्षी दलों के विरोध के चलते दिख रहे है इसीलिए दिल्ली पुलिस अब अलर्ट मोड में आ गई है जहां उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त किया जा रहा है।
बता दे की ये सुरक्षा उसी तरह होने वाली है जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त को होती है। ऐसे में 28 मई की सुबह से दिल्ली की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा और सिर्फ जरूरी वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वही इस बारे में दिल्ली पुलिस के अलावा अधिकारी द्वारा भी बताया गया कि कार्यक्रम की सुरक्षा को मजबूत रखने के लिए फूल-प्रूफ प्लान तैयार किया गया है।
साथ ही इस विषय पर पुलिस की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी लगातार बैठकें होती दिख रही हैं और पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय से पैरामिलिटरी बल की और कंपनियां मांगी हैं। साथ ही सभी पड़ोसी राज्यों से उनके वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से पहले ही रोकने को बोला गया है, ताकि जाम जैसी समस्या पैदा न हो।
देखा जाए तो उद्घाटन कार्यक्रम में बहुत से VVIP/VIP और अन्य जाने माने व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना जताई है। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक के सही है काम करने के लिए पूरे तरीके से स्पष्ट इंतजाम किए जा रहे है जिसमे पुलिस द्वारा लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, दिल्ली का ट्रैफिक चलता रहेगा लेकिन संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रहने वाले है या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण