दिल्लीदेशबिज़नेस

ट्रैन यात्रियों की बल्ले-बल्ले: अब नई दिल्ली-कटड़ा के बीच चलने वाली है ये दो विशेष ट्रेनें

ऐसे में अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां कटड़ा के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

देश में बहुत से लोग है जो ट्रैन से सफर करते है और इसी से वह श्री माता वैष्णो देवी भी जातें रहते है। ऐसे में अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां कटड़ा के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसमे नई दिल्ली-कटड़ा रूट पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल AC ट्रेन चलायी जाने वाली है। इसके अलावा दूसरी ट्रेन संख्या 04081/04082 भी यात्रियों की सहूलियत के लिए अब जल्द चलाई जाने वाली है।

बता दें कि ट्रेन संख्या 04071 जो की नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल है वो शुक्रवार को ही अब नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन कि पूर्वाह्न ही 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक सीधा पहुंचेगी। वही वापसी कि बात करे तो ट्रेन संख्या 04072 1 अक्तूबर को चलेगी।

साथ ही यह ट्रेन कटड़ा से शाम 6:30 बजे चलकर अगले के दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुचायेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल अब से रविवार को नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे कटड़ा सीधा पहुंचेगी। साथ ही वापसी में ये ट्रेन संख्या 04082 कटड़ा से नई दिल्ली के लिए अगले महीने 2 अक्तूबर को चलेगी।

हालाँकि, कटड़ा से यह ट्रेन शाम 6:30 बजे चलेगी और फिर अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुचेगी। साथ ही ट्रेन AC, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलने वाली है। इतना ही नहीं दोनों ट्रेनें सोनीपत, पानीपत,अंबाला कैंट, लुधियाना, करनाल, कुरुक्षेत्र, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर ही दोनों दिशाओं में ठहरती दिखेगी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button