भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब अपनी पुरानी छवी छोड़ सर्विस के मामलें में फ्लाइट (Flight) को टक्कर देने की तैयारी मे है, अब प्रीमियर ट्रेनों मे फ्लाइट की तरह एयर होस्टेस (Air Hostess) जैसी सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. बता दें रेलवे इन ट्रेनों मे घर जैसा खाना उपलब्ध कराने जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, जल्द ही प्रीमियर ट्रेनों मे ट्रेन होस्टेस की सुविधाएं शुरू होने वाली है. खबर के मुताबिक जिन ट्रेनों मे यह सर्विस शुरू होने जा रही है, उनके नाम इस प्रकार है, वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express), गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) और तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express). वहीं राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) और दुरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) मे अभी ये सुविधाओं शुरू नही हुई है.
आपको बता दें ट्रेन होस्टेस के तौर पर केवल महिलाएं ही नहीं बल्की पुरूषो को भी भर्ती किया जाएगा. ये ट्रेेन होस्टेस सिर्फ दिन के समय ही सर्विस देंगें. रात के वक्त इन लोगों की ड्यूटी नही लगेगी. अधिकारियों के मुताबिक, ये ट्रेन होस्टेस उसी तरह प्रोफेशनल होंगें जैसे विमानों मे एयर होस्टेस होते है. इंडियन रेलवे की तरफ से सभी ट्रेन होस्टेस को ट्रेनिंग दी जाएगी.