बनने जा रहा है यमुना बाढ़ क्षेत्र में लोगों के लिए ट्रैकिंग व एडवेंचर ट्रेल, LG ने रखी नींव
इसका निर्माण टेरिटोरियल आर्मी की इको बटालियन द्वारा किया जाने वाला है और यह ट्रैक पूरी तरह से कच्ची सड़क वाला होने वाला है

दिल्ली में लोगों के लिए बहुत से निर्माण कार्य चल रहे है। ऐसे में अब खबर सामने आयी है जहां यमुना के पूर्वी छोर पर बाढ़ क्षेत्र में जल्द ही 11 किलो मीटर लंबा दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रैकिंग और एडवेंचर ट्रेल बनाया जाने वाला है। इस बारे में LG VK सक्सेना ने मंगलवार को सिग्नेचर ब्रिज के निकट दिल्ली के पहले ट्रैकिंग और एडवेंचर ट्रेल का फाउंडेशन स्टोन रखा गया है।
बता दें की इसका निर्माण टेरिटोरियल आर्मी की इको बटालियन द्वारा किया जाने वाला है और यह ट्रैक पूरी तरह से कच्ची सड़क वाला होने वाला है। वही इसको यमुना के पूर्वी तट के डूब क्षेत्र में बन रहा होगा यह 11 Km का ट्रैक बहुत तरह के पेड़ों, घास के मैदान, और रंग बिरंगे फूलों के बीच से होकर गुजरेगा।
साथ ही यह ट्रैक ITO बैराज पर असिता तक फैला दिया जायेगा और यह पूरा ट्रैक हरा-भरा होगा और ये पूरा गढ़ी मांडू, गीता कॉलोनी ब्रिज, शास्त्री पार्क, पुराने रेलवे ब्रिज, असिता से गुजरते हुए ITO बैराज तक जाने वाला है। देखा जाए तो LG द्वारा इस बार यमुना के बाढ़ क्षेत्र के कायाकल्प और पुनरुद्धार के कॉन्सेप्ट को प्रस्तुत किया है और उन्होंने बताया कि यमुना के बाढ़ क्षेत्र को इसी तरह से विकसित किया जाना वाला है जहां से फिर दिल्ली के लोग खुद को इससे जोड़ सकेंगे और यमुना के रेस्टोरेशन में भागीदार भी बन सकेंगे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण