दिल्ली

इलेक्ट्रॉनिक बस का ट्रायल रहा सफल, अगले माह तक आएगी 300 नयी बसें

इसी माह 50 और इलेक्ट्रॉनिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा और अप्रैल तक शहर में 300 इलेक्ट्रॉनिक बसें अलग-अलग रूटों पर दिखने लगेगी

दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस को कुछ दिन पहले ही हरी झंडी दिखाई गई थी और अब 3 सप्ताह बाद जब इसकी समीक्षा की गयी तो इसका प्रदर्शन काफी संतोषजनक माना गया है।

अभी ये बसें दिल्ली के कुछ जगहों पर चल रही थी जैसे आइटीओ,एजीसीआर, तिलक मार्ग,मंडी हाउस,बाराखंबा रोड,कनाट प्लेस,जनपथ,राजेश पायलट मार्ग,पृथ्वीराज रोड,एम्स,रिंग रोड ,साउथ एक्सटेंशन,आश्रम,भोगल,जंगपुरा,इंडिया गेट,हाई कोर्ट,प्रगति मैदान और आइपी डिपो तक जाती हैं।

इलेक्ट्रिक बस जहां प्रदूषण कम करने के लिए बेहतर विकल्प है वहीं आम लोगों की सुविधा के आधार पर किराए में भी बेहतर है। लोग इसकी सवारी करने के लिए दैनिक टिकट ले सकते हैं और साथ ही साथ वह पांच रूपए की टिकट के जरिए भी बस की सवारी कर सकते हैं जिसे विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

इस संतोषजनक परिणाम के बाद इसी माह 50 और इलेक्ट्रॉनिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा। अप्रैल तक शहर में 300 इलेक्ट्रॉनिक बसें दिल्ली के अलग-अलग रूटों पर दिखने लगेगी।

Tax Partner

यह भी पढ़ें: पांच रूपए की खातिर, बाप बेटे ने दिखाई दबंगई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button