आंबेडकर विश्वविद्यालय में 2300 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे दो नए परिसर
दिल्ली सरकार द्वारा निर्माण की योजनाए बनाई जा रही है जहां अब विद्यार्थियों को ज्यादा मौका मिलेगा की वह विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सके

दिल्ली के विश्वविद्यालय में अब दिल्ली सरकार द्वारा निर्माण की योजनाए बनाई जा रही है जहां अब विद्यार्थियों को ज्यादा मौका मिलेगा की वह विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सके।
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने आंबेडकर विश्वविद्यालय के रोहिणी (Rohini) और धीरपुर (Dheerpur) के कैंपस में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 2306.58 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इसकी जानकारी सरकारी बयान में बुधवार को दी गयी है जिसमे बताया गया है कि इन नए परिसरों में आने वाले वर्षों में 26,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को जगह मिलेगी ।
उनका साथ ही कहना है कि हर साल कई बच्चे बारवी पास कर बहुत से विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं, और कहा कि ‘लेकिन हरेक को मेधा और क्षमता के बाद भी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में दाखिला नहीं मिलता। इतने अधिक विद्यार्थियों की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नए परिसरों की रूपरेखा बनाई गई ताकि सामूहिक भागीदारी, स्व-विकास के लिए समुचित जगह, ज्ञान सृजन एवं प्रसार, सामुदायिक जीवन एवं समावेशी संस्कृति का मार्ग सुगम करने के लिए सर्वथा अनुकूल माहौल सुनिश्चित किया जा सके।’
रिपोर्ट्स का कहना है कि अभी विश्वविद्यालय में 4000 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे है, लेकिन इसके बनने के बाद धीरपुर और रोहिणी में यह आंकड़ा 30,000 तक चला जाएगा।
रोहिणी आंबेडकर विश्वविद्यालय कि बात करे तो वहा नया परिसर 1107.56 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा जो कि 1,64,130 वर्गमीटर में फैला होगा जहां 10,000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई कर पायेंगे। साथ ही धीरपुर कि बात करे तो वहा नया परिसर 2,00,759 वर्गमीटर में बनेगा जिस पर 1199.02 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहां 16,000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर पायेंगे।
यह भी पढ़े: दिल्ली में बनने जा रही है 100 Km लंबी सुरंग, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा