दिल्ली में बनने जा रहा है Urban Forest, उठा पाएंगे प्रकर्ति का एहसास

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में जल्द ही निर्माण किया जा रहा है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्रकर्ति का मजा ले सकते है

दिल्ली में बहुत से निर्माण किये जा रहे है जिसके चलते लोगों को सुविधाएं मिल सके। ऐसे में दिल्ली में अब शहरी वन को विकसित करने का काम शुरू किया जा रहा है जिसके बाद लोग प्रकर्ति को अच्छे से महसूस कर सकते है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली में जल्द ही निर्माण किया जा रहा है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्रकर्ति का मजा ले सकते है। ये निर्माण दिल्ली सरकार का वन एवं वन्यजीव विभाग जल्द ही करने वाला है जहां शहरी वन को विकसित करने का काम शुरू होगा। जिसको अधिकारियों व अन्य एजेंसियों से मंजूरी मिल गई है और अब विभाग की ओर से इसके लिए टेंडर जारी कर दिया जायेगा।

रिपोर्ट्स में बताया कि विभाग की ओर से ये प्रस्ताव बहुत लंबे समय से तैयारी में था और अब अंत में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है जो 20 एकड़ की भूमि को शहरी वन के लिए चुना गया है। इस वन को इस तरह से तैयार किया गया है जिसमे कि यहां लोग सुबह-शाम की सैर के साथ सुंदर व आकर्षक प्राकृतिक माहौल का अहसास हो सकेगा इसीलिए वन की सुंदरता पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

साथ ही प्रकर्ति को अच्छे से दर्शाने के लिए करीब 5000 पेड़ मौजूद रहेंगे। जिसमे लोगों को पेड़ों में विभिन्न तरह की प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा। साथ ही इनमें से कुछ पेड़ों के बारे में जानकारी भी लिखी जाएगी, जिससे यहां आने वाले लोगों को पेड़-पौधों को लेकर जानकारी बढ़ सके। इतना ही नहीं यहां सुंदर फूलों का भी दृश्य बहुत प्यारा होगा।

ऐसे में यहां और भी सुविधाएं जैसे शौचालयों का निर्मणा होगा जहां अच्छी बात यह है कि दिव्यांगों के लिए भी यहां शौचालय का निर्माण होगा। साथ ही लोगों को प्राकृति का माहौल का अहसास मिल सके, इसके लिए ट्रैक को कच्चे रूप से विकसित किया जाएगा।


ये भी पढ़े: CBSE ने किये 10वीं व 12वीं परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, रटने का ट्रेंड होगा खत्म

Exit mobile version