दिल्ली में सब्ज़ियों के दामों ने छुए आसमान, जानिए सब्ज़ियों के दाम
इन सबका कारण मंडियों में सब्ज़ी भारी मात्रा में ना पहुंचना बताया जा रहा है । भिंडी, करेला सहित बहुत सी सब्ज़ियां है जिनमे बढ़ोतरी सीधा 80 रूपये प्रति किलो हो गया है

राजधानी में कभी पेट्रोल और डीज़ल पर तो कभी सब्ज़ियों पर महंगाई अपना पैर जमा रही है। लेकिन हाल ही में 5 दिनों से पेट्रोल और डीज़ल की कीमत तेल कंपनियों द्वारा रुकी हुई है मगर दूसरी तरफ सब्ज़ियों में अभी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
आपको बता दे कि सब्ज़ियों के दाम अभी आम जनता कि जेब पर असर कर रहे है जहां सब्ज़ियां लेना आम लोगो को भारी पड़ रहा है। इन सबका कारण मंडियों में सब्ज़ी भारी मात्रा में ना पहुंचना बताया जा रहा है । भिंडी, करेला सहित बहुत सी सब्ज़ियां है जिनमे बढ़ोतरी सीधा 80 रूपये प्रति किलो हो गया है । साथ ही अभी ऐसी सब्ज़ियां आलू, प्याज़ है जो अभी नियंत्रण में देखने को मिल रही है।
आजादपुर मंडी कृषि उत्पाद अनिल मल्होत्रा का मानना है कि कई राज्यों में फरवरी और मार्च में बेमौसम बारिश होने कि वजह से फसल में बहुत नुकसान देखा गया है। साथ ही दिल्ली और यमुना के तराई वाले राज्य में किसानो ने घीया, तोरी, करेला, भिंडी जैसी सब्ज़ियों में बुआई कम कि और इस वजह से पैदावार कम हुई है और मंडी में सब्ज़ियां आना 25 से 30% तक कम हो गयी है ।
दिल्ली कि आज़ादपुर मंडी में टमाटर कि रोज़ाना गाड़िया 30 आती थी लेकिन इन सब के चलते 15 गाड़िया पहुंच रही है जिस वजह से इसकी कीमत अभी 30 रूपये किलो है और इसको देख कर गुजरात, कर्णाटक और हरियाणा से सब्ज़ी आना शुरू हो गयी है जिसका मतलब है कि इसके दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है ।
ये भी पढ़े: LIC Policy: LIC दे रहा हैं 233 रूपये में मालामाल बनने का मौका, जानें कैसे