दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली में बिना किसी टिकट के घूमिये यह 5 जगह, जानिए कहा है स्थित

हम आपको 5 ऐसी जगाये बताएंगे जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ दिल्ली और एनसीआर में बिना किसी टिकट के घूम सकते है

दिल्ली और एनसीआर में ऐसे बहुत से घूमने की जगाये है जहां आप अपने परिवार के साथ वक़्त बिता सकते है लेकिन वहा आपको टिकट लेनी होती है जिसके चार्ज बहुत होते है। लेकिन हम आपको 5 ऐसी जगाये बताएंगे जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बिना किसी टिकट के घूम सकते है।

1. मॉडर्न आर्ट नेशनल गैलरी ( Modern Art National Gallery )

Modern Art National Gallery

यह खूबसूरत जगह भारत सरकार द्वारा बनाई गयी है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर के तहत आती है। इसका मैन म्यूजियम नई दिल्ली में जयपुर हाउस में है जिसकी स्थापना 29 मार्च 1954 में हुई थी। आपको बता दे की यहा 1700 कार्य हो रखे है जिसको 200 से ज्यादा कलाकार द्वारा किया गया है जैसे Thomas Daniell, Raja Ravi Verma, Abanindranath Tagore, Rabindranath टैगोर आदि।

यह आर्ट गैलरी पूरे 12,000 वर्ग मीटर में बना हुआ है और दिल्ली की ब्रांच दुनिया के सबसे बड़े आधुनिक कला संग्रहालयों में से एक है।

2. हज़रात निज़ामुद्दीन दरगाह ( Hazrat Nizamuddin Dargah )

Hazrat Nizamuddin Dargah

यह जगह एक पवित्र जगह है जो सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया (1238-1325 सीई) के नाम से जानी जाती है। इस जगह में हर शाम क़व्वाली आयोजित होती है जो भक्ति संगीत सत्र के रूप में गायी जाती है और इसी के लिए दरगाह पर हर हफ्ते हजारों तीर्थयात्री आते हैं।

आपको बता दे की यह स्थान फिल्मो में भी दर्शाया गया है जहां “Arziyan” और “Kun Faya Kun” जैसे गानो की इस जगह शूटिंग की गयी थी।

3. लोधी कॉलोनी ( Lodhi Colony )

Lodhi Colony

लोधी कॉलोनी साउथ दिल्ली की बड़ी लोकप्रिय जगह है जहां लोग शॉपिंग, खाने, घूमने आदि के लिए आते है। यह जगह 1940 में स्थापित हुई थी और इस जगह में बहुत विकास हुआ है। यहा पर बहुत सी बिल्डिंग है जहां ग्राफिटी की गयी है और लोग यहा हमेशा तस्वीरें खिंचवाते है। साथ ही यहा आस पास में बहुत सी जगह है जहां लोग घुमते है जैसे लोधी रोड का साईं बाबा मंदिर, नजफ खान का मकबरा, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जोरबाग मार्केट, खन्ना मार्केट आदि।

इस जगह ज्यादातर लोग सुबह टहलने और साइकिलिंग करने के लिए आते है क्योकि वहा का वातावरण सुबह के समय बहुत शांत रहता है।

4. इंडियन माउंटेनियरिंग फॉउंडेशन ( Indian Mountaineering Foundation )

Indian Mountaineering Foundation

यह एक Apex नेशनल बॉडी है जो हिमालय में हाई एल्टिटूड पर mountaineering और रॉक क्लाइंबिंग अभियानों का आयोजन और समर्थन करता है। इतना ही नहीं यह संगठन भारतीय हिमालय में संबंधित एडवेंचर एक्टिविटीज और एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन जैसे कार्यों के लिए योजनाओं को बढ़ावा देता है और प्रोत्साहित करता है ।

यह फेस्टिवल के रूप में हर जगह बनाया जाता है जहां आप आकर हिमालय की चढ़ाई का अनुभव ले सकते है और मनोरंजित हो सकते है।

5. ओखला बर्ड सेंचुरी ( Okhla Bird Sanctuary )

Okhla Bird Century

यह सेंचुरी बहुत ही सूंदर है जो ज्यादा पक्षियों से प्रभावित है क्योकि यहा पर आपको 300 से ज्यादा पक्षी और विशेष रूप से जलपक्षी की प्रजातियां मिल सकती है जो की बहुत ही प्यारा दृश्य होता है। यह नोएडा, गौतम बौद्ध नगर जिला, दिल्ली-उत्तर प्रदेश राज्य सीमा पर बना हुआ है जहां बहुत से लोग आते है और यहा अपने परिवार या दोस्ती के साथ समय बिताते है।

यह जगह 1990, यमुना नदी पर 3.5 वर्ग किलोमीटर (1.4 वर्ग मील) के क्षेत्र को Wildlife Protection Act, 1972 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक यह बर्ड सेंचुरी बनाई गयी थी। यहा आपको बड़ी झील भी मिलेगी जो नदी को बांधकर बनाई गयी है और वहा आप शांति से उस दृश्य का आनंद ले सकते है ।

Tez Tarrar App
यह भी पढ़े: दिल्ली में बनने जा रहा है पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, 1.4 Km होगी लंबाई

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button