Water Shortage: दिल्ली के इन क्षेत्रों में इतने दिनों रहेगी पानी की किल्लत, देखे पूरी लिस्ट
दिल्ली के कई क्षेत्रों में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते 06.01.2023 से 07.01.2023 तक कम प्रेशर पर वाटर सप्लाई प्रभावि रहेगी

दिल्ली में बहुत सी जगह पानी की किल्लत देखने को मिलती है और यही वजह है कि लोगों को पूरी तरह पानी की सुविधा नहीं मिल पाती। इसी के साथ बहुत से इलाके ऐसे भी है जहां पानी की लाइन अभी तक पूरी तरह पहुंची भी नहीं है। लेकिन अभी की बात करे तो कल 06.01.2023 से 07.01.2023 तक पानी की शोर्तज इन इलाको में देखने को मिलेगी।
बता दें कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम (Annual Flushing Schedule) के चलते 06.01.2023 से 07.01.2023 दो दिन को बहुत कम प्रेशर पर वाटर सप्लाई प्रभावित/उपलब्ध रहेगी। जिसके चलते लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें। ऐसे में पानी का टैंकर मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इन क्षेत्रों में रेहगी किल्लत
जीके-II, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली, ईस्ट ऑफ कैलाश, दयानंद कॉलोनी, मुनिरिका विलेज, गढ़ी स्लम क्वार्टर, अमृतपुरी गढ़ी, सी-ब्लॉक ईओके न्यू एंड ओल्ड, सीएसपी फ्लैट्स, एसएफएस-144 फ्लैट्स, डियर पार्क, महरौली, किशन गढ़ , ग्रीन पार्क, चांद नगर, नंगल गांव। रंगपुरी गांव, दौलतपुर बीपीएस, 279 घर (224 जनता और 55 एलआईजी) Pkt.10, नसीरपुर, 208 MIG हाउस Pkt.2 सेक्टर -1, 36 SFS Pkt। 2 सेक्टर -1, शास्त्री पार्क, उस्मानपुर, कैथवारा, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, गौतमपुरी, वेलकम, जाफराबाद, चौहान बांगर, मंजिला क्वार्टर, सी-ब्लॉक सीमापुरी। मुनिरिका विलेज, डीयर पार्क, ग्रीन पार्क, डीडीए फ्लैट सराय काले खां, वसंत कुंज, महिपालपुर, 182 एसएफएस पॉकेट.1, सेक्टर-7, शास्त्री पार्क, उस्मानपुर, सीलमपुर और आसपास के क्षेत्र।
Due to annual program for flushing of Underground Reservoir and Booster Pumping Station, water supply will be affected on 06.01.2023 & 07.01.2023 in the following areas.#DJBWaterAlert #DJB4U #DJBMissionMode pic.twitter.com/mcPvjSrTG6
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 4, 2023
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate