Water Shortage: दिल्ली के इन इलाको में कल होगी पानी की किल्लत, देखे पूरी लिस्ट
दिल्ली के कई क्षेत्रों में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते 17/12/2022 को बहुत कम प्रेशर पर वाटर सप्लाई प्रभावित/उपलब्ध रहेगी

दिल्ली में बहुत सी जगह पानी की किल्लत देखने को मिलती है और यही वजह है कि लोगों को पूरी तरह पानी की सुविधा नहीं मिल पाती। इसी के साथ बहुत से इलाके ऐसे भी है जहां पानी की लाइन अभी तक पूरी तरह पहुंची भी नहीं है। लेकिन अभी की बात करे तो कल 17/12/2022 को पानी की शोर्तज यी इलाको में देखने को मिलेगी।
बता दें कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम (Annual Flushing Schedule) के चलते 17/12/2022 को बहुत कम प्रेशर पर वाटर सप्लाई प्रभावित/उपलब्ध रहेगी। जिसके चलते लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें। ऐसे में पानी का टैंकर मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इन क्षेत्रों में रेहगी किल्लत
खिचड़ीपुर, कल्याणपुरी, घरोली गांव, विनोद नगर, कांटी नगर क्षेत्र, ई-ब्लॉक बीपीएस दिलशाद गार्डन, 8 ब्लॉक त्रिलोकपुरी, डीडीए फ्लैट आनंद विहार, 976 एसएफएस डीडीए फ्लैट्स, जी.के. एन्क्लेव, पॉकेट-52 सीआर पार्क और एमएनओपी ब्लॉक, गिरि नगर, गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन, जामा मस्जिद, दुजाना हाउस, पहाड़ी इमली, चांदनी चौक, आई बा पटौदी हाउस, अंबा बाग और स्वामी दयानंद कॉलोनी, साइकिल मार्केट झंडेवालान, ओल्ड फरीद पुरी क्षेत्र, तिलक विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नगर (MBS नगर), KG-I विकासपुरी।
Due to annual flushing program in the following areas, water supply will be affected/available at low pressure on 17/12/2022. Residents are advised to store sufficient quantity of water in advance as per requirement. Water tanker will be available on request. #DJBWaterAlert pic.twitter.com/Z4EOAqm3DJ
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) December 15, 2022
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate