Water Shortage: दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, देखें लिस्ट
Water Shortage: दिल्ली के आज उत्तर पूर्वी जिले के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। भूमिगत जलाशय की सफाई के कारण रहेगी समस्या

Water Shortage: दिल्ली के आज उत्तर पूर्वी जिले के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। आपको बता दें कि भूमिगत जलाशय की सफाई के कारण इन इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
भूमिगत जलाशयों के सफाई के कारण आज दिल्ली के बाबरपुर, बलबीर नगर, गोरख पार्क, कबीर नगर, ज्योति कॉलोनी, शिवाजी पार्क, रोहताश नगर, चंदर लोक, गोकुलपुर, अशोक नगर, मीत नगर, गोकलपुरी, दुर्गापुरी, न्यू मॉडर्न शाहदरा, नाथू कॉलोनी, मानसरोवर पार्क, राम नगर, भगवानपुर खेरा और आसपास के क्षेत्रों, 376 एसएफएस हाउस मुखर्जी नगर, 468 (एलआईजी) मादीपुर, विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, सिद्धार्थ एन्क्लेव, जैन रोड, भगवती गार्डन, रामा पार्क, पीपल रोड, एल एक्सटेंशन, एमएस ब्लॉक, लक्ष्मी विहार, शीशा गौदाम रोड, डीके रोड, पी ब्लॉक, पीयू ब्लॉक, एस ब्लॉक, सैनिक एन्क्लेव, रेखा एन्क्लेव, 760 एलआईजी पॉकेट3, सेक्टर-14, (360+864) पॉकेट-2, सेक्टर-14, डीबी-ब्लॉक, एलआईजी, हरि नगर, सराय काले खां गांव, किलोकारी, सिद्धार्थ एक्सटेंशन और आसपास के क्षेत्र, हिंदू राव अस्पताल, सिविल लाइन क्षेत्र, नया बाजार बूस्टर पंपिंग स्टेशन, नया बंस, चांदनी चौक, लाहौरी गेट, पीली कोठी, कश्मीरी गेट, सेंट स्टीफन अस्पताल, मोरी गेट, तीरथ राम अस्पताल, राजपुर रोड, बंगलो रोड, सरायफूस में जल आपूर्ति बाधित रहेगी.
दिल्ली में आज जल आपूर्ति बाधित की जानकारी के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड ने वाटर टैंकर की सप्लाई के लिए कुछ नंबर भी दिए है 1916, 1800117118, (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), गिरि नगर- 26473720/26449877), (ग्रेटर कैलाश-29234746/29234747), (मंडावली – 22727812), (जागृति – 22374834/22374237), (आरके पुरम) पर उपलब्ध होंगे। -26100644/26193218), (पंजाबी बाग-25223658), (पशिम विहार – 25274679) इन नम्बरों पर संपर्क करके आप पानी के टैंकर मंगवा सकते है।
ये भी पढ़े: Weekend Curfew Delhi: वीकेंड कर्फ्यू प्रस्ताव को मिली केजरीवाल की मंजूरी