दिल्ली
Water Supply Problem: कल इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
रोहिणी के कुछ सेक्टरों में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के कारण 5 मार्च यानी कल पानी की आपूर्ति नहीं होगी या फिर कम दबाव पर पानी उपलब्ध होगा

Water Supply Problem: 764 LIG DU ,C ब्लॉक सेक्टर-17 रोहिणी, D1 सेक्टर-15 रोहिणी बीपीएस और D2 सेक्टर-15 रोहिणी में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के कारण 5 मार्च यानी कल पानी की आपूर्ति नहीं होगी या फिर कम दबाव पर पानी उपलब्ध होगा।
प्रभावित क्षेत्र- 764 LIG DU सेक्टर-17
D-1 सेक्टर 15 रोहिणी बीपीएस
D-2 सेक्टर-15 रोहिणी बीपीएस
इलाके के निवासियों को पहले ही सूचित किया जाता है कि वे आवश्यकता अनुसार पानी संग्रहण कर लें। DJB ने बताया कि अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे। जिसके लिए इस न. पर संपर्क किया जा सकता है – 011-277007899 ,27700474
ये भी पढ़े: हो जाएं सावधान, चालान न भरने वालों के खिलाफ ये एक्शन लेगी Delhi Traffic Police