Water Supply Problem: दिल्ली के इन इलाकों में 4-5 अप्रैल नहीं आएगा पानी
दिल्ली वासियों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की समस्या आ सकती है। 4 से 5 अप्रैल को इन इलाकों में पानी नहीं आएगा।

दिल्ली वासियों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की समस्या आ सकती है। बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी दी।
Due to interconnection of diverted 600 mm dia water line laid by National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) with the existing water line emanating from Sarai Kale Khan BPS water supply to shall be affected from 10.00 am on 04/04/2022 till 10.00 am on 05/04/2022. #DJB4U pic.twitter.com/g0RceCniR1
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) April 2, 2022
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा बिछाई गई 600 मिमी व्यास की डायवर्टेड पानी की लाइन को सराय काले खां से निकलने वाली मौजूदा पानी की लाइन के साथ जोड़ने के कारण बीपीएस जलापूर्ति प्रभावित होगी। वही यह समस्या 4 अप्रैल 2022 सुबह 10 बजे से लेकर 5 अप्रैल 2022 के सुबह 10 बजे तक रहेगी।
प्रभावित इलाके:-सनलाइट कॉलोनी, जीवन नगर, किलोकरी, हरी नगर आश्रम, भगवान नगर, सिद्धार्थ एक्सटेंशन और बारापुला नाला, बाला साहिब गुरुद्वारा के आस-पास के इलाकों में समस्या रहेगी।
ये भी पढ़े: एक बार फिर शराब पर दिया जायेगा डिस्काउंट, जानें कितनी होगी छूट