Water Supply Problem: दिल्ली के इन इलाकों में 31 मार्च को पानी नहीं आएगा
दिल्ली की जनता को सूचित किया जाता हैं कि दिल्ली के कुछ इलाकों में कल यानी 31 मार्च को पानी की असुविधा होगी।

दिल्ली की जनता को सूचित किया जाता हैं कि दिल्ली के कुछ इलाकों में कल यानी 31 मार्च को पानी की असुविधा होगी। इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर दी गई है
Due to replacement work of 450mm delivery sluice valve and NRV at set no.3 at 20MGD KBL BPS Okhla, the water supply will be affected on the morning of 31/03/2022 in the following areas. #DJBWaterAlert pic.twitter.com/U1ih6YU8lh
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) March 30, 2022
बताते चले कि दिल्ली जल बोर्ड ने इलाकों के नाम के साथ पानी ना आने की असुविधा का कारण भी स्पष्ट किया है। जल बोर्ड ने कहा कि जल मार्ग की निकासी वे मार्ग परिवर्तन के कारण राजधानी के कुछ इलाकों में पानी की असुविधा होगी।
प्रभावित क्षेत्रों में प्रहलादपुर, तहखंड, तुगलकाबाद ग्राम, संगम विहार, अंबेडकर नगर, देवली और आस पास के क्षेत्र शामिल है।
ये भी पढ़े: दिल्ली से मेरठ जाने के लिए देना होगा Toll Tax, जानें टोल रेट