Water Supply Shortage: दिल्ली के इन 12 इलाको में कल नहीं आएगा पानी
राजधानी दिल्ली में 24 दिसंबर शुक्रवार को पानी की सप्लाई में आएगी दिक्कत. दिल्ली के जल बोर्ड ने एक नया प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए लोगो को सतर्क किया है.

राजधानी दिल्ली में 24 दिसंबर शुक्रवार को पानी की सप्लाई में आएगी दिक्कत. दिल्ली के जल बोर्ड ने एक नया प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए लोगो को सतर्क किया है.
जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा उनमें अरबिंदो मार्केट, कैलाश हिल, शिवालिक अपार्टमेंट, आरके पुरम सेक्टर 4 सेक्टर 3, सीआर पार्क, गीता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, रमेश पार्क, पटपड़गंज सोसायटी, विनोद नगर और, गाजीपुर विलेज शामिल है. इन इलाके के लोंगो को पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी.
Press Note ! pic.twitter.com/ycJGAGn1XB
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) December 23, 2021
इसी के साथ जल बोर्ड ने कहा, लोग अभी से अपने घरों में पानी सुरक्षित कर लें और पानी को बर्बाद ना करें. हालाँकि जल बोर्ड द्वारा वाटर टैंक की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसे आप टोल फ्री नंबर 1916 पर डायल करके प्राप्त किया जा सकेगा.
ये भी पढ़े : अब डॉक्टर मिनटों में पता लगाएंगें आप Depression के शिकार है या नहीं