नई दिल्ली समेत इन सभी इलाकों में नहीं आएगा 2 दिन तक पानी, लाइन में हुई लीकेज
जल बोर्ड ने सभी इलाके के निवासीयो से पानी का पूरा भंडारण करने और पानी कम उपयोग करने की भी अपील की है। साथ ही इसके अलावा आपात स्थिति.....

आप को बता दें जल बोर्ड ने सभी इलाके के निवासीयो से पानी का पूरा भंडारण करने और पानी कम उपयोग करने की भी अपील की है। साथ ही इसके अलावा आपात स्थिति में पानी का टैंकर भी मंगाने का भी आग्रह किया है। बता दें सोनीपत में स्थित मुनक नहर में कई दरार आने के साथ-साथ चंद्रावल जल शोधक संयंत्र से भी निकलने वाली जीतगढ़ की यूजीआर की राइजिंग और मुख्य लाइन में काफी लीकेज हो गई है।
और इन दोनों कारणों से इस भीषण गर्मी में नई दिल्ली समेत अन्य कई इलाको और करीब आधी दिल्ली में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। साथ ही चंद्रावल संयंत्र की इस पाइपलाइन को शुक्रवार को ही सही करने की शुरुआत भी होगी और साथ ही शनिवार तक इन लाइन को दुरुस्त किए जाने की भी पूरी संभावना है। आप को बता दें दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार अब चंद्रावल संयंत्र से शुक्रवार की शाम को और शनिवार की सुबह पानी की कोई भी आपूर्ति नहीं होगी।
और इस कारण नई दिल्ली, सिविल लाइंस और हिंदू राव अस्पताल और आसपास के सभी क्षेत्र जैसे कमला नगर और शक्ति नगर और आसपास के ये क्षेत्र, पहाड़गंज, करोल बाग, पटेल नगर, इंद्रपुरी, बलजीत नगर, राजेंद्र नगर, प्रेम नगर, और आसपास के सभी इलाके जैसे छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली के सभी इलाको में पेयजल का संकट रहेगा। साथ ही जल बोर्ड ने इन सभी इलाके के निवासी से पानी का पूरा भंडारण करने और पानी का कम उपयोग करने की भी अपील की है।
और इसके अलावा आपात स्थिति में पानी का टैंकर भी मंगाने का काफी आग्रह किया है। वही दूसरी ओर हरियाणा के सोनीपत में स्थित बडवासनी गांव के पास की मुनक नहर के कैरियर लाइन्ड चैनल में आई कुछ दरारें अभी सही नहीं हुई है। और इसी इस कारण दिल्ली के लगभग 30 प्रतिशत हिस्से में पेेयजल की आपूर्ति करने वाले सभी संयंत्रों में कच्चे पानी की दिक्कत भी आ गई है और साथ ही उनमें पानी का उत्पादन भी काफी प्रभावित हो गया है।
ये भी पढ़े: ई-रिक्शा चालक को मना करना पड़ा भारी, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट