दिल्ली
24 फरवरी को इन जगहों पर नहीं आएगा पानी
रोहिणी बीपीएस में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के कारण 24 फरवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी या कम दबाव पर पानी आएगा

दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया कि रोहिणी बीपीएस में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के कारण 24 फरवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी या कम दबाव पर पानी आएगा।
प्रभावित क्षेत्र- पॉकेट 11A सेक्टर 230 रोहिणी, पॉकेट 24 सेक्टर 24 रोहिणी
DJB ने लोगों से गुज़ारिश कि वे अपनी आवश्यकतानुसार पानी संग्रहण कर लें। उन्होंने ये भी बताया कि अनुरोध पर टैंकर भी उपलबध होंगे। टैंकर मंगवाने के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है- 277007899, 27700474
ये भी पढ़े: एक के साथ एक बोतल फ्री ना मिलने पर, शराब के ठेके पर किया पथराव