दिल्ली

इन जगहों पर 4 फरवरी को नहीं आएगा पानी

गार्गी कॉलेज परिसर में होने वाले मरम्मत कार्य की वजह से Gk-1 से निकले वाली मेन लाइन बंद होने के कारण 4 फरवरी को कुछ क्षेत्र प्रभावित रहेंगे

गार्गी कॉलेज परिसर में होने वाले मरम्मत कार्य की वजह से Gk-1 से निकले वाली मेन लाइन बंद होने के कारण 4 फरवरी को कुछ क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने उपभोगताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार पहले ही पानी का संग्रहण कर ले।

प्रभावित क्षेत्र : शाहपुर जट, एशियाड गांव, सिरि फोर्ट, आनंद लोक, गुलमोहर पार्क, नीति बाग और उसके आस पास के क्षेत्र।

दिल्ली जल बोर्ड ने जल उपलब्ध कराने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की है तथा उनका नंबर भी दिया है।

ग्रेटर कैलाश-29234747, 29234746
आर के पुरम- 26100644, 26193218

Tax Partner

यह भी पढ़ें: Delhi Metro लॉन्च करेगा ‘DMRC fuNB’ ऐप जिसमें कार्ड रीचार्ज, मूवी, शॉपिंग, कैब बुकिंग की होगी सुविधा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button