दिल्लीदेश

Weather Today: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, इन राज्यों में बारिश की संभावना

देश में ठंड ने दस्तक दे ही दी है, वहीं तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत में काफी जगह में जमकर बरसात हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भी अब

देश में ठंड ने दस्तक दे ही दी है, वहीं तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत में काफी जगह में जमकर बरसात हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भी अब काफी बर्फबारी हो रही है। नई दिल्ली में सुबह के समय अब कोहरा देखने को मिलता है।

दिल्ली का आज का मौसम कैसा रहेगा:

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर बेहद देखने को मिल रहा है। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 के ज्यादा दर्ज कि गयी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तीन और चार नवंबर को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा, जबकि 5 से 7 नवंबर को बादल आएंगे, जिससे ठंड बढ़ने के आशंका है।

तमिलनाडु में आज भी बंद रहेंगे स्कूल:

तमिलनाडु में आज बहुत बारिश से जनजीवन काफी व्यस्त हो गया है। चेन्नई का हाल तो और भी ज्यादा ख़राब है। भारी बारिश की वजह से चेन्नई समेत रानीपेट, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, कांजीपुरम, विलुपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल और कॉलेज सभी बंद कर दिए गए।

सामान्य से अधिक रहेगा रात का तापमान:

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नवंबर में देश के अधिकांश जगह में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। साथ ही विभाग ने यह भी बताया कि देश के ज्यादातर इलाकों में नवंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।

पहाड़ों पर होगी भारी बर्फबारी:

आपको बता दे, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से नवंबर में पहाड़ों पर भारी बर्फबारी रहेगी। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश या एक-दो स्थानों पर धीमी-धीमी बारिश रह सकती है। पंजाब के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। जबकि दिल्ली साथ हरियाणा, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की आशंका है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर:

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर आए-दिन बढ़ता जा रहा है। यहां वायु गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में है। दिल्ली के धीरपुर में AQI 594 पहुंच गया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी।

Accherishtey

यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button