DELHI-NCR में मौसम ने ली करवट, बारिश और तेज हवाओं ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत
राजधानी दिल्ली में सोमवार को भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी।

राजधानी दिल्ली में सोमवार को भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ टूटे पाए तो कई जगह ट्रैफिक जाम दिखा।
बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आधी-तूफ़ान की सम्भावना जताई थी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि इलाकों में भी बारिश ने दस्तक दी।साथ ही रविवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश आई थी।
सोमवार दोपहर IMD ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की सम्भावना जताई थी। जिसके बाद शाम होते-होते मौसम ने करवट ले ली और तेज आधी-तूफान के साथ बारिश भी शुरू हो गई। IMD ने अगले तीन-चार दिन तक लू से राहत मिलने की सम्भाना जताई है।
जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास एक यूनिपोल गिर गया। हालांकि राहत की बात ये थी कि उस वक्त यूनिपोल के पास कोई शख्स मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़े: दिल्ली में वाहन चालकों को मिलेगा जाम से छुटकारा, आने वाला है नया सिस्टम