दिल्ली में बदला फिर से मौसम का रुख, रात भर से जारी है रिमझिम बारिश
एक बार फिर दिल्ली वालो के लिए रात भर से कहीं रिमझिम-फुहार तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा है जिससे मौसम में बहुत बदलाव दिख है

एक बार फिर दिल्ली वालो के लिए रात भर से कहीं रिमझिम-फुहार तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा है। जिससे मौसम में बहुत बदलाव दिख है जहां दिल्ली के लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल ही गया है।
थोड़े ही दिन पहले की बात करे तो गर्मी ने लोगों का बेहाल कर रखा था और अब बारिश के आने की कोई आशंका नज़र नहीं आ रही थी। यही वजह है कि अभी तक सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सामान्य तौर पर सितंबर में 84.3 मिमी बारिश होती है, लेकिन अभी तक 30 मिमी से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
लेकिन मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो फिर से अगले एक से दो दिनों में मानसून कमजोर हो जाएगा, जिसके बाद बारिश की संभावना नहीं है। इसके बारे में एक्सपर्ट्स ने विस्तार में बताया की इस बार लौ प्रेशर वाला क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बार-बार बनने के कारण मानसूनी गर्त उत्तरी भारत की तरफ नहीं बढ़ सका और यही वजह से है की मध्य भारत के राज्य मध्यप्रदेश और गुजरात समेत अन्य राज्यों में बाढ़ वाली स्थिति रही, जबकि उत्तर भारत के राज्यों में सूखा पड़ा रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार यानि आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं जिसके चलते कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में चाहिए फ्री बिजली तो ऐसे करे अप्लाई, वरना भरना होगा पूरा बिल