दिल्लीवेस्ट दिल्ली

मोहन गार्डन में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घर में झुलसकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार लगभग तीन बजे पुलिस को दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित एक फ्लैट में आग में झुलसने से महिला की मृत्यु की...

राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में दिल्ली नगर निगम से सेवानिवृत 80 साल की बुजुर्ग महिला की घर में झुलसकर मृत्यु हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मच्छर मारने वाली कॉइल से उनके बिस्तर पर आग लग गई होगी। महिला अपने घर में अकेले रहती थी। पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। मृतिका के परिवार वालों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है।

मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार लगभग तीन बजे पुलिस को दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित एक फ्लैट में आग में झुलसने से महिला की मृत्यु की जानकारी मिली। घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस को पहली मंजिल के एक रूम में बुजुर्ग महिला झुलसी हुई बिस्तर पर पड़ी दिखी। महिला का बिस्तर भी जला हुआ था। महिला की मृत्यु हो चुकी थी। महिला की शिनाख्त 80 साल की कस्तुरी के रूप में हुई।

जांच के दौरान पता चला कि कस्तुरी के तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। सभी अपने परिवार के साथ रहते हैं लेकिन महिला इस फ्लैट में अकेली रहती थी। महिला एमसीडी की सेवानिवृत्त कर्मचारी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मुआयना करवाया। जांच के वक्त पुलिस ने पाया कि घर की दीवारें पूरी तरह से धुएं से काली हो गई थी और साथ ही वहां रखे सामान गल गए थे। मृतिका के परिवार वालों ने किसी पर भी कोई शक नहीं जताया है। आशंका जताई जा रही है कि कॉइल जलाने से बिस्तर में आग लगने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: लिव इन पार्टनर की मां को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button