वेस्ट दिल्ली

DCP West द्वारा RWA और नागरिकों को दिए सुरक्षा के लिए निर्देश

क्राइम को कम करने के लिए सुरक्षा के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और नागरिकों के लिए निर्देश जारी किये है

देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम हर जगह बढ़ गया है जिससे आम लोगों को इससे दिक्कत हो रही है और साथ ही डर भी बैठ गया है। ऐसे में अब इसको कम करने के लिए सुरक्षा के लिए DCP West द्वारा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और नागरिकों के लिए निर्देश जारी किये है जिसमे सभी सीट से अपने एरिया में हर गली, गेट और सड़क पर CCTV कैमरा अनिवार्य है और साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर के ऑफिस में इसका कंट्रोल रूम होना चाहिए।

साथ ही इस बात का ज्यादा ख्याल रखा जाए की CCTV का फोकस घरो के दरवाजे और सड़क पर भी होना चाहिए। RWA के जिम्मेवार सदस्य इसे समय समय पर चेक करते रहे। वही RWA को पर्याप्त संख्या में सिक्यूरिटी गार्ड्स को अपने क्षेत्र की सुरक्षा में लगाना चाहिए और यह भी सुनित किया जाना चाहिए की गार्ड्स की सुरक्षा 24 घंटे के लिए ड्यूटी पर मौजूद रहे। साथ ही यह भी ध्यान रहे की गार्ड्स को कॉलोनी की स्थिति के बारे में उचित ट्रेनिंग और जानकारी हो और बासको प्रवेश और निकास का प्रबंध ठीक प्रकार से करना आना चाहिए।

इतना ही नहीं RWA यह भी सुनिश्चित करें कि सड़क पर जो वाहन पार्क किये जाते है उनमें लॉक और सेंट्रल लॉक अवश्य लगा हो और अगर ऐसा होगा तो वाहन चोरी होने की संभावना कम हो जाएगी। गार्ड्स के पास Entry Gate पर एक वाहनों के चेक करने का रजिस्टर होना चाहिए जिस पर की एंट्री होगी। रजिस्टर में वाहन की जानकारी के अतिरिक्त आने और जाने का समय भी होना चाहिए।

गौरतलब है की रात के समय खासकर 12 बजे से 7 बजे तक कॉलोनी में आने वाले बहुत से लोग बाहर से आते है, जिसके चलते अब उस समय तथा चेक करने चाहिए के नीचे की चेकिंग के लिए अच्छे से प्रयोग किया जाना चाहिए। RWA और ऑफिसर्स के पास बीट स्टाफ का फोन नंबर होना चाहिए और से इसे सिक्यूरिटी को भी समय समय पर अपडेट करा जाए।

RWA हमेशा महाक किराये पर देते समय सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन करना जरूरी है। RWA अपनी कॉलोनी में वाडियों और सामान बेचनेवालों पर नियंत्रण राहक कोई भी डर या क्वाडी कॉलोनी में ना पाए कोई उचित नियम या पहचान करने की प्रक्रिया लागू करें। समय पर CCTV Camera, और प्रवेश और विकास की प्रक्रिया की जांच करते रहना चाहिए। कोई निवासी लंबे समय के लिए पर जा रहा है तो उस घर पर भी सिक्योरिटी गार्ड्स और RWA का खास ध्यान होना चाहिए।

यदि आपकी कॉलोनी की बाउंड्री वाल बनी है तो कटीले तार की फेंसिंग चाहिए। RWA से खुद आगे बढ़कर अपने एरिया की सुरक्षा को मजबूत करने में पुलिस मिलकर उठाने चाहिए। RWA को अपने एरिया की सुरक्षा के कार्यो में जिम्मेवारी लेनी चाहिए यदि कोई संदिन व्यक्ति क्रिया में आता है तो थाना की पुलिस से मदद लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।

RWA को यह भी सुनिचित करना चाहिए कि रोजमर्रा की सेवाओं के लिए प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन माली इत्यादि को रखने से पहले पूरी जाँच पड़ताल कर लें। आवासीय कॉलोनी में आने जाने के रास्तों की संख्या सिमित होनी चाहिए ताकि उन पर निगरानी रखना संभव हो सके। RWA को Main Gate पर Boom Barrier लगाना चाहिए जिससे आने जाने वाली गाड़ियों को और गायों को रोका जा सके।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button