55 साल पुराने काली मंदिर पर आज चल गया PWD का बुलडोजर, अब होगा रास्ते का निर्माण

55 साल पुराने इसी मंदिर से नगर निगम द्वारा सबसे पहले भगवान की मूर्तियां हटा ली थीं और इस मंदिर को गिराने का काम बिलकुल आसान नहीं था

दिल्ली के बहुत से इलाको में कई समय से अतिक्रमण का काम चल रहा है और अब एक और ऐसी मामला मायापुरी चौक से सामने आया है जहां इस बार सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण हुआ है और ये कोई झुग्गी या घर नहीं बल्कि 55 साल पुराने काली माता मंदिर का था जिसको आज यानि शनिवार सुबह PWD द्वारा बुलडोजर चला दिया और अब यहां रास्ते का निर्माण होने जा रहा है, साथ ही इस वक्त मंदिर का मलबा हटाने का कार्य चल रहा है।

गौरतलब है कि 55 साल पुराने इसी मंदिर से नगर निगम द्वारा सबसे पहले भगवान की मूर्तियां हटा ली थीं और इस मंदिर को गिराने का काम बिलकुल आसान नहीं था और इसके लिए कानूनी लड़ाई भी बहुत ज्यादा लड़ी गई। ऐसे में जब हाईकोर्ट से मंदिर को गिराने का रास्ता साफ हो गया तो PWD द्वारा कार्रवाई कर मंदिर को गिरा दिया है। वही पूरी कार्रवाई के दौरान इलाके में भी भारी सुरक्षा बल तैनात थी और अच्छी बात है की पूरी प्रक्रिया शांति से निपट गई।

अदालत ने कही थीं ये बातें

बात करे तो अदालत में जब इस मामले में सुनवाई हुई थी तब कोर्ट द्वारा बताया गया कि स्केच और क्षेत्र की तस्वीरों से स्पष्ट होता है कि ये मंदिर सरकारी भूमि पर ही था और हकीकत में भी पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ के साथ-साथ सड़क पर भी मंदिर द्वारा अतिक्रमण किया गया था जो कि अनुमति योग्य नीलकुल नहीं है क्योकि इससे ट्रैफिक भी प्रभावित होता है।

आगे कोर्ट द्वारा कहा गया कि धार्मिक समिति द्वारा इसके लिए सिफारिश की गयी थी कि अनाधिकृत धार्मिक ढांचा यातायात में बाधा बनता है और इसलिए इसे हटाना जरूरी है। साथ ही इससे जुड़े सभी फैक्ट्स पर विचार करने के बाद ही और इसकी सभी बातों को ध्यान में रखने के बाद ही इस पर धार्मिक समिति ने निर्णय लिया है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version