
जैसे की आपको पता है दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर रखा है और आज यानि मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है। लेकिन इसी बीच सिसोदिया के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और केजरीवाल ने कहा है कि क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा आर्डर आये है? वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले में अपना पक्ष रखा है। दरअसल, इस मामले से जुड़ा एक वीडियो पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा है की, ‘ राउज एवेन्यू कोर्ट में एक पुलिसकर्मी द्वारा मनीष सिसोदिया जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार किया जा रहा है जिसके चलते दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए’।
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण