फिर ‘सूखी’ होगी दिल्लवालों की दीवाली? शराब के प्रीमियम ब्रांड्स की रहेगी किल्लत, पढ़े खबर
देश की राजधानी दिल्ली वालों की दीवाली इस साल सूखी-सूखी जाने वाली है। दिल्ली में तमाम प्रीमियम ब्रांड की कमी है जो की शराब के शौकीनों

देश की राजधानी दिल्ली वालों की दीवाली इस साल सूखी-सूखी जाने वाली है। दिल्ली में तमाम प्रीमियम ब्रांड की कमी है जो की शराब के शौकीनों को काफी खलती है। दरअसल, पिछले वर्ष से दिल्ली में प्राइवेट कंपनियों के बजाए केवल सरकारी उपक्रमों द्वारा ही चल रही दुकानें शराब बेच रही हैं. दिल्ली सरकार ने मौजूद पॉलिसी को आने वाले 6 माह तक जारी रखने का निर्णय लिया है.
क्या होगा पॉलिसी जारी रहने का असर
आप सभी जानते ही है कि आने वाले दिनों में त्योहार आने वाला है, जिसमें शराब ज्यादा बिकती है, पर एक वर्ष से ज्यादा वक्त से दिल्ली में रिटेल यानि खुदरा शराब बेचने के लिए केवल सरकारी एजेंसियों द्वारा ही दुकानें चल रही हैं.
दिल्ली के लोगों की शिकायत है कि दिल्ली में काफी सारे प्रीमियम ब्रांड नहीं मिलते हैं जो कि शराब पॉलिसी में निजीकरण होने पर आसानी से मिल जाते थे, पर जबसे दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले का पता लगा, तबसे शराब के ब्रांड की उपलब्धता पर भी प्रभाव पड़ा है.
ये भी पढ़े: Sexy Video: नेहा सिंह ने शेयर किया अपना वैसा वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल