दिल्ली में ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा! इन इलाको में बनेंगे रेलवे ओवर और अंडर ब्रिज
किराड़ी, घेवरा और नरेला के ही लोगों को रेलवे क्रॉसिंग से राहत मिलने वाली है जहां दो ROB और एक RUB को Utpac द्वारा मंजूरी दी है।

दिल्ली में ट्रैफिक की बहुत समस्या है और इसी के चलते अब एक खबर आउटर दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां किराड़ी, घेवरा और नरेला के ही लोगों को रेलवे क्रॉसिंग से राहत मिलने वाली है जहां दो ROB (Railway Over Bridge) और एक RUB (Railway Under Bridge) को Utpac (Unified Traffic and Transportation Infrastructure Planning and Engineer Center) द्वारा मंजूरी दी है।
बता दें की LG V.K. सक्सेना की अध्यक्षता में ही यूटीपैक की ही मीटिंग में किराड़ी (क्रॉसिंग नंबर-12) और घेवरा फाटक (क्रॉसिंग नंबर-18) पर ही अब ROB और नरेला मंडी रेलवे फाटक (क्रॉसिंग नंबर-16) पर ही RUB को मंजूदी दी गई है। साथ ही ये रेलवे लाइन काफी व्यस्त ही नज़र आती हैं। वही यूटीपैक के चलते इन रेलवे लाइन पर औसत एक दिन में ही 100 ट्रेनें चल रही हैं। इसकी वजह से वहां की औसत हर 6 मिनट में एक ट्रेन क्रॉस होती है। जिसकी वजह से ही तीनों फाटक दिन के 10 घंटे बंद ही रहते हैं और इसकी वजह से तीनों फाटकों पर लगभग हर समय से ही जाम की स्थिति बनी रहती है और प्रदूषण भी उससे बढ़ रहा है।
साथ ही 2 ROB और एक RUB को बनाने का काम MCD करेगी जिसकी वजह से नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लोगों को अब सीधा जाम से बड़ी राहत मिलेगी और अभी खास तौर पर किराड़ी, कंझावला, घेवरा, बवाना और बहादुरगढ़ से लगने वाले सभी एरिया के लोग इन फाटक पर ही काफी देर तक फंसे रहते हैं। साथ ही लोग कई साल से यहां ROB और RUB की मांग कर रहे थे।
साइकल और टूवीलर के लिए भी अलग लेन
हालाँकि, इतना ही नहीं अब दो आरओबी और एक आरयूबी कई सुविधाओं से लैस होंगे जहां इनकी लंबाई भी करीब एक किलोमीटर होने वाली है और यह तीनों चार-चार लेन के होंगे। इसी के साथ ही इनमें साइकल और टूवीलर के लिए अलग से लेन होगी और पैदल चलने वालों के लिए भी फुटपाथ होगा।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम