दिल्लीदिल्ली एनसीआर

सर्दियों में प्रदूषण खत्म करने के लिए जारी हुआ Winter Action Plan, देखे पूरी लिस्ट

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल द्वारा बताया गया कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं

दिल्ली में लोग आज के समय में प्रदूषण से बहुत परेशान है और इसी को देखते हुए अब CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा शुक्रवार यानि आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान (Winter Action Plan ) जारी करते हुए कहा कि राजधानी के प्रदूषण में अब 30 प्रतिशत की कमी आई है।

बता दें कि आगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल द्वारा बताया गया कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं जहां वायु प्रदूषण को कम करने पर उपायों पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। वही साल 2014 के मुकाबले 2023 में प्रदूषण के स्तर में कुल 30% तक की कमी आई है और दिल्ली में pm2.5 और Pm10 दोनों में कमी देखी गयी है।

ये है 15 प्वाइंट्स विंटर एक्शन प्लान:

1. दिल्ली में अब पोरे 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं और इन सबके लिए अलग से प्लान बनाया गया है।
2. अब पराली के समाधान के लिए पिछले 3 साल से ही बायोटिक कंपोजर का मुफ्त में ही छिड़काव किया जा रहा है और पिछले साल 4400 एकड़ में छिड़काव किया गया था। ऐसे में अब इस साल 5000 एकड़ से अधिक भूमि पर मुफ्त में छिड़काव किया जाने वाला है।
3. वही डस्ट पॉल्युशन कम करने के लिए अब कंस्ट्रक्शन साइट पर नियमित नजर रखने की योजना है और इसके लिए अलग से 591 टीमें बनाई जा चुकी है।
4. दिल्ली में अब 82 रोड स्वीपिंग मशीन लगाई जा रही हैं और 530 मशीन वाटर स्प्रिंकलर के लिए लगाई जा रही हैं जिसमे 258 मोबाइल एंटी स्मोकिंग सड़कों पर पानी छिड़काव के लिए इस्तेमाल होगा।
5. साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदूषण को भी कम करने के लिए PUC सर्टिफिकेट की जांच होनी जरूरी होगी और 10 साल पुरानी डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वहां के प्रबंध का भी इस बार अनुपालन करने के लिए 385 टीमों का गठन किया गया है जहां 90 जगहों की पहचान की गई है जिसमे कंजेशन काम करने के लिए विशेष टीमों को अब इसमें तैनात किया जाएगा।
6. वही अब से खुले में कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी और कहीं भी खुले में लोग कूड़ा ना जलाएं, इसके लिए भी सरकार द्वारा 611 टीमों का गठन किया गया है।
7. औद्योगिक प्रदूषण पर भी पूरी नजर रखने के लिए 66 टीम में बनाई गई हैं जो यह देखेंगे कि अब इंडस्ट्रियल यूनिट अनाधिकृत और प्रदूषणकारी ईंधन का उपयोग कोई भी न करता दिखे।
8. साथ ही ग्रीन वार रूम बनाया जाएगा जो कि 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगा और उसके बाद 3 अक्टूबर से ग्रीन वार रूम शुरू किया जाएगा जिसके लिए 9 मेंबर की टीम को पूरी तरह तैनात किया जा रहा है।
9. रियल टाइम सोर्स को भी अब पूरे तरीके से अपॉच्र्शन स्टडी की जा रही है।
10. वही अभी भी पटाखों पर पिछले साल की तरह इस बार भी प्रतिबंध रहने वाला है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button