पलवल में पति से अलग रह रही एक महिला ने प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे अपने चार साल के बेटे को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। महिला ने डेढ़ महीने पहले ही अदालत के जरिये बच्चे की कस्टडी ली थी। गंभीर हालत में बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्चे को अंदरूनी चोटें भी मारी गई हैं, जिससे बच्चे की किडनी में सूजन बताई गई है।
बच्चे के इलाज के लिए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। शहर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर महिला समेत छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह के मुताबिक़ गांव धौलागढ़ निवासी धीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि साल 2015 में उसकी शादी गांव रोनीजा निवासी डिंपल के साथ हुई थी।
शादी के बाद उसने एक बेटी वंश और बेटे चिराग को जन्म दिया। बेटे चिराग के छह महीने के होने पर डिंपल झगड़ा कर बेटी वंश को अपने साथ लेकर मायके चली गई थी। वह खुशी से अपने बेटे का लालन-पालन कर रहा था तो डिंपल ने अदालत में केस कर बेटे चिराग की कस्टडी ले ली। कोर्ट के आदेश पर बीती 13 जुलाई को डिंपल को बेटे चिराग की कस्टडी दे दी गई।
शिकायत में कहा गया कि डिंपल के रसूलपुर रोड स्थित ट्रैक्टर मार्केट निवासी सुभाष से अवैध संबंध है। वह सेक्टर छह स्थित एसआरएस के फ्लैट में अपने प्रेमी के साथ रहती है। वहीं पर बेटी और बेटे को भी रखती है। डिंपल की मां पूनम उर्फ पुष्पा, भाई प्रदीप, जीजा योगेश और बहन ऋतु भी उसका साथ देते हैं।
धीर सिंह ने कहा कि बीती 30 अगस्त को उसके पास बहनोई बबलू का फोन आया और बताया कि चिराग को गंभीर हालत में जिला नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धीर सिंह मौके पर पहुंचा तो बीटा चिराग बेहोशी की हालत में था। बेटे की छाती, पेट, मुंह, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान थे। मौके पर डिंपल, उसका भाई प्रदीप और प्रेमी एक साथी मौजूद थे।
उसने पूछा को क्या हुआ तो बच्चे को खेल के दौरान चोट लगने की बात कही। कुछ देर बाद ही तीनों मौके से फरार हो गए। हालत गंभीर होने पर बच्चे को दिल्ली ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिता धीर सिंह का आरोप है कि बेटा चिराग डिंपल और सुभाष के प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था, इस वजह से दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी।
मारपीट के बाद पड़ोसियों के दबाव में बच्चे को उनके जीजा योगेश जोकि झोलाछाप डॉक्टर है के पास ले गए। योगेश ने भी इसकी सूचना उसे नहीं दी। पुलिस ने शिकायत के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक़ फिलहाल आरोपी फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़े: पिता के सिर में बट्टा मारकर 16 साल की बेटी ने की हत्या, आरोपी बेटी गिरफ्तार