
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) पर युगांडा से आई एक महिला के पेट से करीब 14 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद किये गए. आपको बता दें, एयरपोर्ट पर महिला कोकीन के 91 कैप्सूल निगलकर पहुंची थी.
जाँच के दौरान पकडे जाने के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल एमी भर्ती करवाया गया, जहाँ पर उनके पेट से कैप्सूल निकाले गए. टर्मिनल-3 पर इमिग्रेशन के बाद महिला की चलने के तरीका से कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. उसके अजीब बर्ताव को देखकर अधिकारीयों का शक और बढ़ता गया.
इसी के साथ, कस्टम अधिकारीयों ने फिर से पूछताछ शुरू की. सख्ती से पूछताछ करने से महिला ने कोकीन का कैप्सूल निगलने की बात बताई. इस वर्ष विभाग ने नशीला पदार्थ तस्करी के कुल 24 मामलों का पर्दाफाश किया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, UK से भारत लाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग मास्टरमाइंड