दिल्ली में शुरू होने वाला है 2 साल बाद World Book Fair, जानिए टिकट और टाइमिंग
एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां दिल्ली के प्रगति मैदान में एक बार फिर से विश्व पुस्तक मेला इस 25 फरवरी से 5 मार्च तक शुरू होने जा रहा है

अक्सर देखा जाता है की बहुत से लोगों को किताबे पढ़ने का शौक होता है और इसी को देखते हुए लोग पुस्तक मेला (Book Fair) का इंतज़ार करते है। ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां कोरोना से उपजी स्थिति के 2 साल बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में एक बार फिर से विश्व पुस्तक मेला इस 25 फरवरी से 5 मार्च तक शुरू होने जा रहा है। ऐसे में नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक द्वारा बताया गया कि इस बार पुस्तक मेला दोगुनी क्षमता के साथ शुरू किया जा रहा है जहां एक हजार प्रकाशक और 2 हजार से अधिक स्टॉल लगेंगे।
बता दें कि इस वर्ष के महोत्सव का उद्घाटन 25 फरवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन और NBT के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा सहित अन्य द्वारा किया जाने वाला है। ऐसे में एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि पुस्तक मेले में आजादी के 75 साल पूरे होने पर कई साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होने वाला है और दर्शक भगत सिंह की डायरी भी यहां देख सकेंगे।
वही नौ दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम में इस बार 50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाले है जैसे टॉक शो, ओपन माइक, सेना और पुलिस बैंड द्वारा प्रदर्शन और लोक प्रदर्शन शामिल होंगे। वही स्पेशल बच्चों के पवेलियन में स्किट, नाटक, कहानी सुनाने के सत्र, कार्यशाला नुक्कड़ नाटक, संगीतमय प्रस्तुति और पैनल चर्चा जैसी कई गतिविधियां देखने को मिलेगी। साथ ही अश्विन सांघी, विक्रम संपत आनंद नीलकांतन और शेनॉय सहित प्रसिद्ध लेखक मेले में संवाद, पैनल चर्चा और पुस्तक विमोचन में भाग लेते दिखेंगे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण