आज प्रदर्शित होगी दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दुनिया की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी
फाउंडेशन पूरे देश में जलवायु घड़ी के माध्यम से हर मोहल्लों, चौराहों पर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों को जागरूक करता रहेगा

पूरी दुनिया की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी आज यानि शनिवार को देश के लोगों को जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के खतरों से निपटने के लिए अब जागरूक करने वाली है। साथ ही यह घड़ी दुनिया के औसत तापमान में डेढ़ डिग्री की पूरी बढ़ोतरी के बचा हुआ समय को बताएगी। वही इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले आयोजन में इसे प्रदर्शित किया जाने वाला है।
बता दें कि इसके बाद फाउंडेशन पूरे देश में जलवायु घड़ी के माध्यम से ही हर मोहल्लों, चौराहों पर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों को जागरूक करता रहेगा। ऐसे में यह घड़ी बताएगी कि दुनिया का औसत तापमान 1.5 डिग्री, वार्मिंग मार्क तक पहुंचने में कितना समय बाकी रह चूका है।
इसका बीएस यही मकसद है कि इस पहल के तहत दुनिया के पर्यावरण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अटल इनोवेशन मिशन और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन साथ मिलकर इस पर काम किया जा रहा हैं। इसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अन्य संगठन भी शामिल होने वाले है।
सबसे बड़ा खतरा है ग्लोबल वार्मिंग
हालाँकि, अभी तक सबसे बड़ा खतरा ग्लोबल वार्मिंग को समिति करने के लिए पूरी दुनिया काम कर रही है। ये इसलिए किया जा रहा है क्युकी यदि तापमान बढ़ता है तो पूरी दुनिया के सामने, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जल आपूर्ति, आजीविका, खाद्य, मानव सुरक्षा और आर्थिक विकास के जोखिम में और बढ़ोतरी हो जाएंगे। इतना ही नहीं इसका असर फसल की पैदावार भी पड़ेगा, पोषण की गुणवत्ता में भी कमी आएगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण