दिल्ली में आज के समय घर लेना सभी का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी इसकी तलाश में है तो एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां देश की राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना अब आप पूरा कर सकते हैं क्योकि दिल्ली डेवलपमेंट थॉरिटी यानी डीडीए (DDA) द्वारा उप-नगर द्वारका में लग्जरी फ्लैट्स बनने शुरू हो गए है।
बता दें कि इस बारे में DDA ने और जानकारी दी है जहां उन्होंने बताया है कि ये पूरा काम इस साल दिवाली के त्यौहार तक कर लिया जाएगा और इन फ्लैट्स का निर्माण द्वारका के सेक्टर 19B में किया जा रहा है। वही द्वारका के अंदर इसको एक प्लांड और बेह्तरीन तरीके से बसाई गई सब-सिटी बनाया जायेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने इसके बारे में बताया कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट को इसी साल नवंबर में पूरा कर दिया जाए जिसके बाद होम बायर्स की ओर से आवेदन मंगाए जाएंगे। साथ ही डीडीए की ओर से बनाए जा रहे इन लग्जरी फ्लैट्स की कीमत को फाइनेंस डिपार्टमेंट ने तय नहीं किया है। लेकिन लोकेशन और सुविधाओं को देखते हुए अथॉरिटी द्वारा इस पर प्रीमियम चार्ज भी जुड़ने कि संभावना है।
स्कीम में ये है सुविधाएं
हालाँकि, इस स्कीम के तहत लोगों को पेंट हाउस और लक्स फर्निशिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। वही इसके अलावा लोगों को सुपर HIG, HIG और MIG जैसे फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका में मिलेंगे। बता दें कि यह डीडीए का पहला ऐसा रिहायशी कॉम्प्लेक्स होगा जिसमें सिर्फ लग्जरी फ्लैट्स ही आपको देखने को मिलेंगे और इस स्कीम के चलते कुल 1114 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं जिसमें 14 पेंटहाउस, 168 सुपर-HIG और 932 HIG फ्लैट्स शामिल हैं। साथ ही कुल 11 रिहायशी टॉवर में से 7 टॉवरों में प्रत्येक में 2 पेंटहाउस इसमें उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण