दिल्ली में अब नहीं करना होगा बसों का इंतज़ार, बढ़ाई इतनी बसों की संख्या
दिल्ली और एनसीआर में बसों का सफर आसान करने के लिए इसकी सेवाएं बढ़ाई जा रही है जिससे बसों की आवाजाही भी ज्यादा होगी

दिल्ली में तकरीबन सभी लोग बस से सफर करते है जो उनके लिए सस्ता और किफायती होता है। लेकिन बहुत से रूट में देखा जाता है कि लोगों को बस का इंतज़ार करना पड़ता है जिसकी वजह होती है बस कि कमी। ईसिस के चलते अब नई सुविधा लायी जा रही है जिससे लोगों को बस के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में बसों का सफर आसान करने के लिए इसकी सेवाएं बढ़ाई जा रही है जिससे बसों की आवाजाही भी ज्यादा होगी। इससे लोगों को लंबे समय तक बस स्टाॅप पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और दिए गए समय में बस मिल जाने से वह अपनी मंजिल तक जल्द पहुंच सकेंगे।
ऐसे में ये फैसला दिल्ली सरकार द्वारा लिया गया है जिसमे दिल्ली के साथ एनसीआर में भी 80 समेत पूरे 91 नए रूटों की पहचान कर ली है और दिल्ली में इसका ट्रायल भी दो अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है और इन्ही दो महीने में मिलने वाले अनुभवों के आधार पर जरूरी बदलाव करते हुए पूरे एनसीआर में योजना लागू कर दी जाएगी।
हालाँकि, इस फैसले का मकसद यही ही कि बढ़ती आबादी और जरूरतोंं में बदलाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने DTC, क्लस्टर और फीडर बसों के लिए 91 नए रूटों की पहचान की है। साथ ही 42 रूटों में बदलाव किया है जिसका अब डीटीसी व क्लस्टर के साथ दिल्ली के रूटों पर ट्रायल शुरू करने की तैयारी है।
बस के नए रूट
- एनसीआर-12 (कश्मीरी गेट से दशहरा ग्राउंड, फरीदाबाद)
- एनसीआर-13 (कश्मीरी गेट आईएसबीटी से परी चौक, ग्रेटर नोएडा)
- एनसीआर-16 (सराय काले खां आईएसबीटी-लाल कुआं, गाजियाबाद)
- एनसीआर-17 (आनंद विहार, आईएसबीटी-लाल कुआं, गाजियाबाद)
- एनसीआर-14 (शिवाजी स्टेडियम-परी चौक, ग्रेटर नोएडा)
- एनसीआर-15 (कश्मीरी गेट आईएसबीटी-राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद)
- डीडब्ल्यू-6 (द्वारका सेक्टर-21 से गुरुग्राम) एनसीआर-9 (कश्मीरी गेट से गुरुग्राम) एनसीआर-10 (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गुरुग्राम) एनसीआर-11 (सफदरजंग टर्मिनल से बादशाहपुर, गुरुग्राम) एनसीआर-18 (बहादुरगढ़ से गुरुग्राम वाया नजफगढ़)
ये भी पढ़े: CBSE ने किये 10वीं व 12वीं परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, रटने का ट्रेंड होगा खत्म