अपराधदिल्लीवेस्ट दिल्ली
300 रूपए न देने पर चाक़ू से गला रेतकर की युवक की हत्या
दिल्ली के राजौरी गार्डन में सामने आयी एक घटना जहां एक कपल के पैसे देने से इंकार करने पर गला रेतकर पति की हत्या कर दी गयी

दिल्ली के राजौरी गार्डन में सामने आयी एक घटना जहां एक कपल के पैसे देने से इंकार करने पर गला रेतकर पति की हत्या कर दी गयी।
मृतक की पत्नी ने बताया कि वह दोनों अक्सर ही पार्क में घूमने जाते थे। उस दिन भी वह पार्क में घूम रहे थे। तभी एक बदमाश मास्क लगाकर आया और चाक़ू दिखाकर उनसे 300 रूपए की मांग की।
पति ने जब पैसे देने से इंकार किया और इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने पति पर चाक़ू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।
पीड़ित को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हालांकि 2 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी असम का रहने वाला है और उसका नाम राजदास है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में केजरीवाल ने 12430 स्मार्ट क्लासेज का किया उद्घाटन
टैग्स
300 rupees 300 रुपये couple current hindi news delhi murder case Delhi News delhi news hindi Delhi news in hindi delhi news live delhi news today delhi news today in hindi delhi news today in hindi live delhi news update google hindi news Hindi News hindi news paper husband murder Knife latest delhi news latest hindi news live hindi news local delhi news loot rajouri garden rajouri garden DELHI rajouri garden delhi murder news in hindi rajouri garden delhi murder news in hindi today rajouri garden delhi murder news today robber Robbers slit throat for not giving today delhi news today delhi news in hindi wife कपल चाकू दिल्ली न्यूज़ नहीं देने पर रेता गला लुटेरे