दिल्ली

यमुना में मूर्ति विसर्जन करने गया युवक डूबा, गोताखोरों ने निकाला शव

नाचने-गाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से वह सीधा डूब गया। ऐसे में मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई

जैसे कि आपको पता है राजधानी में मूर्ति विसर्जन पर पूरी तरह रोक है लेकिन इसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जहां बृहस्पतिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान ही एक घटना हुई जहां एक युवक यमुना में डूब गया। ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग के अलावा बोट क्लब के गोताखोर मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि मृतक की पहचान सूरज जिसकी उम्र 19 साल के रूप में हुई है और अब पुलिस द्वारा छानबीन के बाद सूरज का शव पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। साथ ही पुलिस परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। सूरज की मौत के बाद से ही उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रखा है।

रिपोर्ट्स से सामने आया कि वह चार बहनों का इकलौता भाई था और वह मूलरूप से पीलीभीत, यूपी का रहने वाला सूरज परिवार के साथ ही दिल्ली में किराए के मकान में ब्रह्मपुरी इलाके में रहता था। वही परिवार में पिता भगवान दास, मां शकुंतला देवी के अलावा दो शादीशुदा और दो अविवाहित बहनें भी हैं।

साथ ही सूरज गांधी नगर में कपड़े की दुकान पर काम करता था। इसके बारे में रिश्तेदार मनोज ने बताया कि उसने गली वालों की मदद से घर के पास भगवान गणेश की चौकी भी लगाई थी और बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे वह मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना साढ़े तीन पुश्ता पर पहुंचा और इसके साथ ही परिजनों के अलावा पड़ोसी व दूसरे लोग भी उसके साथ मौजूद थे।

हालाँकि, नाचने-गाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से वह सीधा डूब गया। ऐसे में मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई और बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार पांच गोताखोरों के साथ पहुंचे जहां पानी से शव को निकालकर मोर्चरी भेज दिया गया।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button