दिल्ली
एक मार्च से खुल सकता है चिड़ियाघर
बंद पड़े चिड़ियाघर को प्रशासन खोलने की तैयारियों में जुट गया है। अगले माह एक मार्च को चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है

कोरोना के चलते बंद पड़े चिड़ियाघर को प्रशासन खोलने की तैयारियों में जुट गया है। अगले माह एक मार्च को चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है।
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर इस वर्ष जनवरी महीने की शुरुआत में चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।
चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों के लिए एक मार्च से चिड़ियाघर को खोल दिया जाएगा। पर्यटकों को प्रवेश देने की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। ऑनलाइन टिकट के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
चिड़ियाघर में एंट्री करने के लिए टिकट ऑनलाइन बुक करने की व्यवस्था होगी। चिड़ियाघर की वेबसाइट www.nzpnewdelhi.gov. पर जाकर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: 25 फरवरी से शुरू होगा बाबा साहेब अंबेडकर पर म्यूजिकल शो, एंट्री होगी फ्री, ऐसे करें बुकिंग