देशराजनीतिशिक्षा

तकरार के बीच AAP और LG ने मिलकर किया GGSIPU के नए कैंपस का उद्घाटन

अध्यादेश विवाद के बाद यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एक साथ नज़र आये हैं।

आज सुबह गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के नए पूर्वी-दिल्ली कैंपस का उद्घाटन हो गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने साथ मिलकर नए कैंपस का उद्घाटन किया। अध्यादेश विवाद के बाद यह पहला मौका था जब वे दोनों एक साथ नज़र आये हैं।

क्या था अध्यादेश विवाद ?

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर विवाद छिड़ी। मामला कोर्ट तक पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के हित में आया। सुप्रीम कोर्ट की टिपण्णी थी कि अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार चुनी हुई सरकार के हाथों में रहना चाहिए।

लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर यह अधिकार उपराज्यपाल के हाथों में वापस दे दिया। जिसे दिल्ली सरकार असंवैधानिक और लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए, सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी।

उद्घाटन को लेकर तकरार क्यों ?

इसी बीच गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन की खबर आई, जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच जमकर तकरार हुआ। दरअसल AAP के शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसे मनीष सिसौदिया का सपना बताया और मंगलवार को सुचना दिया कि यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्धाटन अरविंद केजरीवाल करेंगे।

तो दूसरी तरफ बुधवार को राजनिवास से खबर आई कि यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्धाटन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बात से वाकिफ हैं। यह पहले से तय था।

इस तकरार के बीच गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के नए कैंपस का उद्धाटन दोनों ने मिलकर किया। इस तकरार का कारण हो सकता हैं कि दोनों पार्टियां इस काम का क्रेडिट लेना चाहती हो। यह कैंपस स्टूडेंट्स को तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में कई नए कोर्सेज ऑफर करेगा।

Accherishtey ये भी पढ़े: ChatGPT के क्रिएटर Sam Altman आज संबोधित करेंगे IIIT-Delhi के स्टूडेंट्स को

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button