
आज यानी शुक्रवार को CBSE कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो चुका है और इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत (Pass Percentage) 87.33% आया है। अभी तक देखा जाए तो त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। वही बात करे तो लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ है जिसका मतलब लड़किया लड़कों से 6.01% आगे हैं। ऐसे में उन्हेअल्थी कम्पटीशन से बचने के लिए CBSE अपने छात्रों को इस बार फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देने वाला। छात्र रिजल्ट इनकी आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर देख सकते है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण