CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई 10वीं-12वीं की डेटशीट अपडेट, ऐसे करें चेक

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लाखों छात्रों का सबर बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि CBSE अब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लाखों छात्रों का सबर बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि CBSE अब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करने जा रहा है. अभी तक बोर्ड की और से एग्‍जाम शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, पर सुचना के मुताबिक, बोर्ड नवंबर के अंत तक एग्‍जाम शेड्यूल जारी कर देगा.

जो छात्र इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जुड़ने जा रहे हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक कर सकते. बोर्ड दोनो कक्षाओं के लिए डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा. छात्र अपने स्‍कूल से भी एग्‍जाम डेटशीट ले सकते है।

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होगी. माना जा रहा है कि प्रैक्टिकल एग्‍जाम 01 जनवरी, 2023 से लागू कर दिए जाएंगे. बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सैंपल पेपर तथा मार्किंग स्‍कीम पहले ही जारी कर दिए हैं. कोई भी और खबर और ताजा अपडेट पाने के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च

Exit mobile version